जापान एक ऐसा देश है जहां पर जब भी कोई खाने वाली सामान महंगी हो जाती है तो वहां के लोग उसे खाना ही छोड़ देते हैं। और फिर वह अपने आप सस्ती हो जाती है क्योंकि कोई पूछता ही नहीं उसको।

और हमारा देश! यह ऐसा देश है जहां पर जो सामान ज्यादा महंगा होता है लोग उसे खरीद कर अपने आपको बड़ा महसूस करते हैं। अभी इस समय टमाटर पर चर्चा हो रही है कि टमाटर बहुत महंगा हो गया।

टमाटर बहुत महंगा हो गया रे।

मैं कहता हूं टमाटर खाना ही छोड़ दो अपने आप सस्ता हो जाएगा।

आपको क्या लगता है कि दो-चार 10 दिन टमाटर खाना छोड़ देंगे तो विटामिन की कमी हो जाएगी या फिर आप दुबले हो जाएंगे या फिर आपकी शारीरिक बनावट बदल जाएगी।

एक महीना टमाटर खाना छोड़ दीजिए।

और हां जापान दुनियां का सबसे विकसित देश और औद्योगिकी के मामले में सबसे बड़ा देश ऐसे ही नहीं बना है उसकी सोच बड़ी है।
✍️✍️✍️✍️ मनीष कुमार मीणा
Like
1
0 Comentários 0 Compartilhamentos 1K Visualizações 0 Anterior
Talkfever - A Global Social Network https://willing-aqua-chinchilla.88-222-213-151.cpanel.site/